भोपाल। मध्यप्रदेश के 6 लाख सरकारी कर्मचारियों जल्द ही इंक्रीमेंट मिल सकता है। इस इंक्रीमेंट से कर्मचारियों 1200 रुपए तो अधिकारियों को 3000 रुपए तक का फायदा मिलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के वेतन वृद्धि पर लगी रोक हटाने पर निर्णय ले सकती है। इसके साथ ही 1 जुलाई को प्रदेश के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ देना है।
अधिकारी-कर्मचारियों वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ देने के लिए वित्त विभाग ने मसौदा तैयार कर मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज दिया है। मुख्यमंत्री सचिवालय अगर इस पर मुहर लगा देता है तो इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी हो जाएंगे। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि अगर सरकार अधिकारी-कर्मचारियों को इंक्रीमेंट देती है तो ये पैसे को कर्मचारियों के जीपीएफ अकाउंट में डालेंगी या फिर नकद भुगतान करेंगी।