ग्वालियर | मध्यप्रदेश यात्री बस के बाद परिवहन विभाग ने नगरीय वाहन सेवा टेंपाे, मैजिक, ऑटाे, ई-रिक्शा, सिटी बस और टैक्सी के किराए में 25 फीसदी वृद्धि कर दी है। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एके सिंह के मुताबिक बढ़ा हुआ किराया शनिवार से लागू होगा। शहरी क्षेत्र के अंदर चलने वाली टेंपाे, मैजिक, सिटी बस का पहले 3 किमी का नया किराया 7.50 रुपए तय किया गया है।
इसके बाद 1.25 रुपए प्रतिकिमी देना होगा। डीजल ऑटो का पहले दो किमी का किराया 37.50 रुपए और इसके बाद 12.50 रुपए प्रति किमी तय किया गया है। पेट्रोल, सीएनजी से चलने वाले ऑटो का पहले दो किमी का किराया 43.75 रुपए, इसके बाद प्रत्येक किमी का 13.75 रुपए देना होगा। डीजल चलित 6 प्लस 1 सीटर टैक्सी का पहले 1 किमी का किराया 15 रुपए और उसके बाद 10 प्रतिकिमी देना होगा।