चेन्नई। कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ गई है। कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट हुई है। जिसके बाद अब लॉकडाउन में राहत दी है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली समेत अन्य राज्यों ने अनलॉक की घोषणा की है।इसी क्रम में अब तमिलनाडु में राज्य सरकार ने भी छूट के साथ लॉकडाउन को 14 जून तक बढ़ाया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी नया आदेश के अनुसार शर्तों के साथ दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। वहीं लोगों को कोरोना के नियमों को पालन करने की सख्त हिदायत दी है।
बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना ने भी कहर बरपाया है। कोरोना पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगाया था, वहीं अब मामलों में कमी आने के बाद छूट के साथ लॉकडाउन की घोषणा हुई है। अनलॉक को लेकर राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है।