स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ शरीर , तेज स्मरण शक्ति और मन को मजबूत बनाता है

ग्वालियर : (विश्व पर्यावरण दिवस पर एन.एस.एस माधव महाविद्यालय द्वारा किया कार्यक्रम) 5जून ! स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ शरीर , तेज स्मरण शक्ति और मन को मजबूत बनाता है । शुद्ध आवोहवा से याददाश्त बढ़ती है , कार्य में एकाग्रता आती है , तनाव कम होता है और तापमान नियंत्रण में रहता है ।विश्व पर्यावरण दिवस पर माधव महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा तिघरा रोड स्थित मंदिरों पर पौधा रोपण किया गया इस कोरोना काल में हमने प्रकृति के महत्व को समझा भी है और उसके अनादर का कोप भी झेला है । केवल एक दिन नहीं , हमें प्रकृति को हराभरा बनाये रखने के लिए पौधरोपण के अवसर बनाते रहना चाहिए ।

अपने जन्मदिन पर , मातापिता और भाई बहन के जन्मदिन पर , परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर , विभिन्न उपलब्धियां हासिल करने पर और धार्मिक अवसरों पर हम पौधरोपण को अपनी आदत बना सकते हैं । इस दौर के प्रत्येक व्यक्ति ने ऑक्सीजन के महत्व को ज्यादा नजदीक से महसूस किया है और इसका समाधान केवल पर्यावरण को हराभरा व स्वच्छ बना कर ही प्राप्त कर सकते हैं । यह बात विश्व पर्यावरण दिवस पर माधव महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गुप्तेश्वर पहाड़ी तिघरा रोड़ पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित युवा स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए जीवाजी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो. रविकान्त अदालतवाले ने कही । इस अवसर पर जिलासंगठक रासेयो डॉ. मनोज अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।यह पौधा रोपण कार्यक्रम वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार पांडेय राष्ट्रीय सेवा योजना माधव महाविद्यालय के नेतृत्व में किया गया |


सीमित संख्या में छात्रों की प्रतीकात्मक उपस्थिति में सभी ने मिलकर आम , जामुन और पीपल के 11 पौधों का रोपण किया । यहाँ विशेष उल्लेखनीय बात यह है कि इन सभी पौधों को स्वयंसेवकों ने स्वयं ही घर में तैयार किया किसी नर्सरी से नहीं खरीदा । कोरोना प्रोटोकॉल के चलते छात्रों की सीमित संख्या के साथ साथ , शारिरिक दूरी , मास्क और सेनेटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा गया । इस अवसर पर प्राची गुप्ता , पुनीत बंसल, अंकुर चौरसिया , अनिरूद्ध शर्मा,
अंकुश अरोरा, हेमन्त मांझी , यश किरार, लितेश कटारे, सिया, सोनिया शर्मा, परिधि, मोहित, किृष, शिवम आदि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!