भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई बड़ी शहरों में वीकेंड लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है, यहां हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहता है, इस दौरान आज यानि रविवार को सिर्फ मेडिकल, दूध जैसी बहुत जरूरी सेवाएं ही जारी रहेंगी। यह प्रतिबंध कल यानि सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेंगे। इस दौरान शहरों में पुलिस-जिला प्रशासन की टीमें निगरानी कर रही है।
बता दें कि बीते शुक्रवार रात 8 बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया है, यह सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉक रहेगा. इंदौर को शाम 5 बजे से लॉक किया गया, होशंगाबाद में भी शुक्रवार रात 10 बजे से जनता कर्फ्यू लगा दिया गया, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रीवा, खंडवा और गुना समेत कई जगह शनिवार रात 10 बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया, जो सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा।