ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने वाहन चोरों की तीन सदस्यीय गैंग रविवार की रात को पकड़ी है। पुलिस ने इस गैंग की सुरादगेही पर एक एक्टिवा स्कूटर सहित चोरी के 24 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। यह गैंग शहर से दो पहिया वाहन चोरी कर मुरैना ले जाकर बेचता है। पुलिस को इस गैंग से और भी चोरी के वाहन बरामद होने की उम्मीद है। अनलॉक के पहले सप्ताह में वाहन चोरों को पकड़ने में पुलिस की यह तीसरी सप्ताह मिली है। इससे पहले महाराजपुरा व कंपू थाना पुलिस भी वाहन चोरों की गैंग को पकड़कर चोरी के वाहन बरामद कर चुकी है।
सीएसपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार की रात को टंकी वाले हनुमान मंदिर के पास वाहन चोर देखे जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर बहोड़ापुर थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने घेराबंदी कर दो संदिग्ध युवकों को गाड़ी के साथ पकड़ा। पूछताछ करने पर इन युवकों के पास मिली बाइक चोरी की निकली। पुलिस ने वाहन चोरों को थाने लाकर पूछताछ की।
15 लाख की कीमत के 24 वाहन बरामद किए- पुलिस ने आदित्य सिकरवार, अनिल शर्मा व जुगनू को पकड़ने के बाद पूछताछ की। आरोपितों से सख्ती से पूछताछ करने पर आनंद नगर,मोतीझील व मुरैना जिले की जौरा में दबिश देकर 23 बाइक व एक स्कूटर बरामद किया है। आरोपितों से जब्त वाहन की कीमत पुलिस ने 15 लाख रुपए बताई है। टीआइ अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि यह गैंग शहर से वाहन चोरी कर मुरैना में चार से पांच हजार में बेचता थ। इस गैंग को रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जाएगी।