भोपाल : प्रदेश में बीजेपी ने कार्यसमिति की सूची का ऐलान कर दिया है. देर रात जारी हुई सूची में 23 स्थायी आमंत्रित सदस्य, 218, विशेष आमंत्रित सदस्य और 162 कार्यसमिति सदस्यों का ऐलान किया गया है. जबकि भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (BJP MP Jyotiraditya Scindia) स्थायी आमंत्रित सदस्यों में शामिल किये गए हैं. इसके साथ ही सिंधिया समर्थकों को भी कार्यसमिति में तवज्जो दी गई है
उपचुनाव हारने वाले एदल सिंह कंसाना और इमरती देवी को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है. रघुराज कंसाना और गिर्राज दंडोतिया विशेष आमंत्रित सदस्य बनाये गए हैं. हालांकि कार्यसमिति की सूची सिंधिया के दौरे से ठीक पहले जारी की गई. ऐसे में संगठन ने एक संदेश देने की कोशिश भी की है. हालांकि सिंधिया के प्रदेश भर के नेताओं को सूची में शामिल किया गया है, यहां तक कि सिंधिया समर्थक भोपाल के युवा नेता कृष्णा घाडगे भी कार्यसमिति सदस्यों की सूची में शामिल हैं. कार्यसमिति में इस बार कई नए चेहरों को जगह दी गयी है और जातिगत समीकरणों का भी ध्यान रखा गया है
कार्यसमिति की खास बात ये है कि उपचुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप झेल रहे जयंत मलैया को तो शामिल किया गया है. जबकि गौरी शंकर शेजवार सूची से बाहर हैं. दोनों नेता अलग अलग वक़्त पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के नेताओं को टिकट देने से नाराज थे और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप झेल रहे हैं.