इंदौर। देश में दलहन का बफर स्टाक इस वर्ष कमजोर बताया जा रहा है। सरकारी सूत्रों के अनुसार इस वर्ष दलहन का बफर स्टाक 12.5 लाख टन है। यह सरकार के तय लक्ष्य से कम है। सरकार ने 2020-21 में पहले 23 लाख टन दलहन के बफर स्टाक का लक्ष्य रखा था। इसके बाद इसे घटा कर बफर स्टाक का लक्ष्य 20 लाख टन निर्धारित कर दिया था। दलहन की कमी के कारण ही बफर स्टाक का लक्ष्य घटाया गया था। हालांकि ताजा स्टाक घटाए लक्ष्य से भी कम है। रिकार्ड के अनुसार चने का बफर स्टाक 7 लाख 54 हजार 688 टन, तुवर का 3 लाख 43 हजार 940 टन, मूंग का स्टाक 87 हजार 309 टन, उड़द का 55 हजार 315 टन और मसूर का 3 हजार 457 टन है।
सरकार द्वारा हाल ही में दलहन के आयात को मुक्त श्रेणी में रखने के पीछे इस कमजोर बफर स्टाक को ही जिम्मेदार माना जा रहा है। इससे अब दलहन में सटोरिये फिर तेजी की संभावनाएं तलाश रहे हैं। दूसरी ओर काकीनाड़ा और मुंद्रा बंदरगाह पर विदेश से मसूर की आपूर्ति धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। केंद्र सरकार द्वारा आयात ड्यूटी में अभी तक कोई बदलाव नहीं किए जाने से मसूर में लेवाली पीछे हटने लगे हैं इससे भाव में मंदी आने लगी है। मंगलवार को इंदौर में बेस्ट क्वालिटी की मसूर 100 रुपये घटकर 6275-6300 रुपये रह गई। समर्थन मूल्य पर खरीदी की घोषणा के बाद मूंग में बिकवाली के साथ आवक भी कमजोर पड़ गई है। इस बीच मिलों की पुछताछ रहने से भाव बढ़ाकर बोले जा रहे हैं। बेस्ट क्वालिटी की मूंग 150 रुपये बढ़ाकर 6300-6400 रुपये तक बोली गई। उड़द में लेवाली कमजोर रहने से भाव में स्थिरता रही। तुवर में सीमित मांग रहने से भाव मजबूती पर टिके हुए हैं।
चना कांटे की खरीदी की तिथि सरकार ने 15 जून तक बढ़ा दी है। जिस किसी के पास भी स्टॉक है वो मंडी खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इसके चलते चने में मंदी की स्थिति नहीं बन पा रही है। दूसरी ओर मिलों की ओर से दालों में दाम बढ़ा दिए गए हैं। मसूर में 50 रुपये का सुधार रहा। मूंग दाल के भाव में 200 रुपये और मूंग मोगर में 100 रुपये की तेजी रही।
दलहन के दाम : चना 5200 से 5225, विशाल चना 4950 से 5100, मसूर 6300 से 6325, मूंग 6250 से 6300, एवरेज 5800 से 6000, तुवर सफेद 6650 से 6700, कर्नाटक 6900 से 7000, निमाड़ी 6000 से 6500, उड़द 7000 से 7300, मीडियम 6000 से 6500 रुपये क्विंटल।
दालें : चना दाल 6600 से 6700, मीडियम 6800 से 6900, बोल्ड 7000 से 7100, मसूर दाल मीडियम 7000 से 7100, बोल्ड 7200 से 7300, तुवर दाल सवा नंबर 8700 से 8800, फूल 8900 से 9000, बेस्ट तुवर दाल 9100 से 9300, एक्ट्रा बेस्ट तुवर 9500 से 9800, मूंग दाल मीडियम 7900 से 8000, बोल्ड 8100 से 8200, मूंग मोगर 8200 से 8300, बोल्ड 8500 से 8700, उड़द दाल मीडियम 8800 से 8900, बोल्ड 9000 से 9100, उड़द मोगर 10100 से 10200, बोल्ड 10400 से 10500 रुपये। काबली चना कंटेनर भाव : काबली चना (42-44) 9150, (44-46) 9000, (58-60) 8500, (60-62) 8400 रुपये।
खरगोन से मंडी भाव : गेहूं 1660 से 1871, चना 4401 से 4792, मक्का 1498 से 1531, सोयाबीन 7101 से 7131, डालर चना 7060 से 7100, मूंग 5650 से 6040 रुपये। बदनावर मंडी के भाव : सोयाबीन4000 से 7475, प्याज 300 से 1900 रुपये प्रति क्विंटल।