भोपाल. मध्य प्रदेश में छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए 9 हज़ार 2 सौ सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे. इनका मकसद छात्रों को सरकारी स्तर के स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी देना है. इन स्कूलों को खोलने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को एक अहम बैठक की.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में बेहतर शिक्षा देने के मकसद से 9200 सीएम राइस स्कूल खोले जाएंगे. इन स्कूलों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ज्ञान, कौशल तथा नागरिकता के संस्कार देना है. साथ ही भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों की शिक्षा देना भी है. बैठक में सीएम राइज स्कूल की डिटेल रिपोर्ट पेश की गई. इस दौरान स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए.
सीएम राइज स्कूलों को 8 प्रमुख पैरामीटर पर बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी. इन स्कूलों का बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा. हर विद्यार्थी के लिए परिवहन सुविधा होगी. नर्सरी/केजी कक्षाएं भी लगेंगी और शत प्रतिशत शिक्षक एवं अन्य स्टाफ, स्मार्ट क्लास एवं डिजिटल लर्निंग, बेहतर प्रयोगशालाएं एवं पुस्तकालय होगा.