ग्वालियर। रायरू मालगाेदाम पर माल लाेड अनलाेड करने आने वाले ट्रक चालकाें ने आरपीएफ के एसआइ पर मारपीट और अवैध वसूली का आराेप लगाया है। चैंबर आफ कामर्स के मानसेवी सचिव प्रवीण अग्रवाल ने डीआरएम एवं आरपीएफ कमांडेंट आलोक शर्मा को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
रायरू माल गोदाम के पास विगत दिनों ट्रक माल लोड करने के लिए खड़े थे, तभी वहां आरपीएफ के एसआइ पहुंचे और उन्होंने ट्रक चालकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यहां से सामान लोड करना है तो वह उन्हें पैसे दें। वहीं जो चालक खाना खाने के लिए गए थे, उनके टायरों की हवा निकाल दी। यह जानकारी रेलवे माल गोदाम ट्रक यूनियन के अध्यक्ष निरंजन सिंह को लगी तो उन्होंने चेैंबर आफ कामर्स के मानसेवी सचिव प्रवीण अग्रवाल को सूचना दी। मानसेवी सचिव ने इस मामले में डीआरएम व आरपीएफ कमांडेंट को पत्र लिखा है।
Recent Comments