15.4 C
Bhopal
Wednesday, November 20, 2024

फेफड़ो में फंसी सुपाड़ी को ब्रोकोस्कोपी से निकाला ,स्वस्थ होकर लौट घर

Must read

इंदौर। शहर के इंडेक्स अस्पताल में एक 42 वर्षीय मरीज की फेफड़ों में फंसी हुई सुपारी को ब्रोकोस्कोपी से निकाला गया। खरगोन के रहने वाले 42 वर्षीय मरीज सचिन शर्मा को कई महीनों से खांसी, बुखार व सांस लेने में समस्या थी। इंडेक्स अस्पताल के चिकित्सक डा. अभिजीत खंडेलवाल के मुताबिक जब यह मरीज हमारे पास आया तो उसकी हालत गंभीर थी और सीआरपी 150 के आस-पास था और आक्सीजन 90 से 92 के आस-पास था। मरीज के सिटी स्कैन में पता चला कि उसके दांए फेफड़े में बड़ा निमोनिया और बांए फेफड़े में कई छोटे-छोटे निमोनिया है।

मरीज की कोविड रिपोर्ट निगेटिव थी। ऐसे में इस मरीज की ब्रोंकोस्कोपी (फेफड़ों की दूरबीन पद्धति से जांच) की गई। इस जांच में पता चला कि मरीज के फेफड़ों के दाहिने हिस्से में ऊपर की ओर कोई गठान है जो किसी बाहरी पदार्थ जैसे प्रतीत हो रही थी। यह वस्तु फेफड़े के ऐसे भाग में थी जहां पर रिजिड ब्रोंकोस्कोपी का पहुंचना संभव नहीं था। अस्पताल में मरीज की वीडियो ब्रोकोस्कोपी से जब जांच की गई तो पता चला कि फेफड़े के उस हिस्से में सुपारी का बड़ा टुकड़ा फंसा हुआ है। उसके कारण उसे वहां पर खून का रिसाव भी ज्यादा हो रहा था।

ऐसे में अस्पताल के डा. कुमार गिरेन्द्र, डा. सुनील मुकाती, डा. सुदर्शन गुप्ता व टीम के अन्य सदस्यों की मदद से ढाई घंटे की मेहनत के बाद सुपारी के टुकड़े वीडियो ब्रोकोस्कोपी से निकाला गया। इस दौरान मरीज को लोकल एनेस्थीसिया दिया गया। अस्पताल के चेयरमेन डा. सुरेश सिंह भदौरिया के मुताबिक मरीज सचिन शर्मा अब पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए है। इस केस में अस्पताल के चिकित्सकों ने आधुनिक वीडियो ब्रोंकोस्कोपी एवं वीडियो थोरियोस्कोपी सिस्टम का उपयोग पर मरीज का बेहतर उपचार किया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!