ग्वालियर। कोविड-19 संक्रमण दर घटने के बाद अब उत्तर प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ के बीच आज से बस सेवा शुरू हो गई है। परिवहन विभाग ने इन तीनों राज्यों में बस संचालन से प्रतिबंध हटा दिया है। इस फैसले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस आदेश के आने के बाद हर तरह की बस मध्य प्रदेश से तीनों राज्यों में जा सकेंगी और आ सकेंगी। वहीं महाराष्ट्र के बीच बस सेवा पर 22 जून तक प्रतिबंध बरकरार रखा है।
काेविड-19 संक्रमण कम होने पर बाजार खुलने लगे हैं। बाजार खुलने से लोगों का आना जाना शुरू हो गया है। इससे बसों में यात्री बढ़ने लगे हैं। सहालग की लग्न भी हैं। इससे उम्मीद की जा रही है कि बसों यात्री और बढ़ जाएंगे। आने वाले समय में ट्रेफिक 50 फीसद पहुंच सकता है। जिन आपरेटरों ने परमिट सरेंडर कर दिए थे, अब उन्होंने उठाना शुरू कर दिया है। बसों का संचालन शुरू कर रहे हैं।
राज्य बस
- उत्तरप्रदेश 176
- राजस्थान 53
- छत्तीसगढ़ 09
- तीन राज्यों के बीच 16 जून से बसों के संचालन की अनुमति दे दी गई है। महाराष्ट्र के लिए बसों के संचालन पर 22 जून तक प्रतिबंध रहेगा।