ग्वालियर। जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को बहोड़ापुर थाने के चार पुलिसकर्मियों को सटोरिया से सांठगांठ के कारण…लाइन अटैच करे हुए अभी 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे ,कि एक बार फिर एक ही थाने में पदस्थ दो पुलिस कर्मियों को जुए के फड से वसूली करने का वीडियो सामने आते ही सस्पेंड किया गया है।
जुआरियों से वसूली करते वीडियो वायरल…
पुलिसकर्मियों की वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए था। वायरल हुए वीडियो में दो पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जुए के फड़ पर अवैध वसूली करते दिख रहे हैं। यह वीडियो ग्वालियर थाना क्षेत्र के चंदन नगर का बताया जा रहा था। जहां स्थानीय लोग जुआरियो से बेहद परेशान थे और पुलिस को सूचना देकर इन्हें बंद कराने बुलाया था। लेकिन पुलिस वायरल वीडियो में जुआरियों से लेनदेन करते हुए दिख रही थी। यह वायरल वीडियो जैसे ही पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के संज्ञान में आया वैसे ही तुरंत इस पर एक्शन भी लिया गया और ग्वालियर थाने के पदस्थ दो पुलिसकर्मी आरक्षक गवेन्द्र सिंह तोमर और सुभाष गर्ग को सस्पेंड कर लाइन भेज दिया गया है।
एक और वीडियो की हो रही पड़ताल…
हाईवे पर पुलिस वसूली का एक और वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सिकरौदा हाईवे पर एक आरक्षक डंपर चालक से एंट्री फीस वसूल है। वायरल वीडियो में दिख रहे आरक्षक के बारे में ऐसा बताया जाता है ,कि वह रवि गुर्जर है और आखिरी थाने में पदस्थ है लेकिन अभी तक मामले की पुष्टि नहीं हो सकी है।
पुलिसकर्मियों की वसूली के दो वीडियो आए सामने…
सोमवार को ही पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बहोड़ापुर थाने में पदस्थ चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया था, जो क्षेत्र के ही एक सटोरिए के साथ दावत उड़ा रहे थे और उसे सट्टे का कारोबार करने में संरक्षण दे रहे थे। लेकिन मंगलवार को भी दो ऐसे ही वीडियो वायरल हो गए। जिसमें एक वीडियो में बाइक पर बैठे दो आरक्षक जुए के फड़ पर वसूली करते दिख रहे हैं। तो दूसरी वीडियो में एक आरक्षक हाईवे पर डंपर से अवैध वसूली कर रहा है। फिलहाल अभी बाइक पर बैठे दो आरक्षको की तो पहचान हो गई है और एसपी ने उन्हें सस्पेंड भी कर दिया है। लेकिन हाईवे पर वसूली कर रहे पुलिसकर्मी की अभी तक कोई पहचान नहीं हो सकी है।