ग्वालियर शहर राज्यसभा सांसद व BJP नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार कुछ न कुछ कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने रेल मंत्री को पत्र लिखकर ग्वालियर-श्योपुर रेलखंड के बजट की बाधा को दूर करने की मांग की है। पत्र में सिंधिया ने यह भी हवाला दिया कि यह रेलखंड ग्वालियर से श्योपुर और उसके बीच में पड़ने वाले 24 स्टेशन और क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए जीवन रेखा है। इसलिए इसे पूरा करने के लिए बजट की बाधा को दूर करने प्रयास किया जाए।
ग्वालियर-श्योपुर नैरोगेट रेलखंड को ब्रॉडगेज में बदलने का सपना ग्वालियर के लोग काफी समय से देख रहे है, लेकिन यह सपना कभी बजट तो कभी कोई कारण से अटक जाता है। इसी सिलसिले में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर ग्वालियर-श्योपुर रेलखंड का मुद्दा पत्र के माध्यम से उठाया है।
शनिवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है। पत्र में आग्रह किया है कि ग्वालियर-श्योपुर रेलखंड जो कि पूर्व में नैरोगेज रेल खंड था इसे ब्राडगेज के रूप में परिवर्तित करने की स्वीकृति रेल मंत्रालय से हुई थी। जिसका टेंडर भी हो चुका है। इस प्रोजेक्ट में लगभग 3 हजार करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है, लेकिन पिछले रेल बजट में मात्र 25 करोड रुपये मंत्रालय से जारी होने के कारण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। कार्य को तेज गति से चलाने और गैज परिवर्तन के लिए आवश्यक है कि बजट की बाधा को दूर किया जाए।