20 C
Bhopal
Saturday, November 23, 2024

नामी ब्रांड की बोतलों में MP में बेची जा रही, हरियाणा की जहरीली अवैध शराब 

Must read

ग्वालियर :- आबकारी विभाग ने पुरानी छावनी के पास स्थित ग्राम जिगसौली में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की 120 बोतलें बरामद की हैं। ग्वालियर जिले के सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा के अनुसार आबकारी विभाग ने अवैध शराब की इस जखीरे को एक घर में से बरामद किया हैं। दरअसल सस्ती शराब को ब्रांडेड शराब की बोतलों में भरकर हरियाणा से ग्वालियर में खपाने के लिए लाया गया था।
haryana-poisonous-illicit-liquor-sold-in-mp
ग्वालियर जिले के आबकारी ठेकेदार लक्ष्मीनारायण शिवहरे का कहना है, ग्वालियर जिले में इस समय भारी मात्रा में मिलावटी शराब दूसरे राज्यों से भेजी जा रही है, अगर पुलिस और आबकारी विभाग ने सतर्कता नहीं बरती तो बड़ा हादसा हो सकता है।
वही सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा का कहना है कि इस मामले में लगातार निगरानी रखे हुए हैं, इसी के तहत शराब का जाखिरा बरामद किया गया है। थाना पुरानी छावनी के अंतर्गत ग्राम जिगसौली में कुशवाह परिवार के कब्जे से मौके पर मौजूद एवं इस काले कारोबार में राजदार राधा पत्नी अशोक कुशवाह वर्षा पत्नी राकेश कुशवाह पर आबकारी दल की व्यापक कार्यवाही में हरियाणा की चीप रेंज की इंपैक्ट व्हिस्की से मध्यप्रदेश की हॉयर रेंज की Antiquity, Blendrs Pride, 100 Piper, Black Dog, Vat 69, Teachers 50, Royal Stag, Impirial Blue, Macdovals, Signature आदि ब्रांड की शराब की रिफिलिंग की जा रही थी। 


मौके पर ढक्कन मध्य प्रदेश की हाईरेंज की खाली बॉटल, रेपर, कीप, नकली होलोग्राम आदि भी भारी मात्रा में बरामद हुए है। आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त मदिरा की कुल बाज़ार कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी जा रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!