भोपाल। प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार को सुबह से ही राजधानी भोपाल में बूंदाबादी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी दी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है। प्रदेश के सभी भागों में मानसून सक्रिया हो गया है।
रीवा, सागर संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही चंबल, होशंगाबाद और भोपाल संभाग में भी बादलों की चमक दरज के साथ तेज बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। वहीं तेज हवाओं के साथ जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बता दें कि बीते दिनों से प्रदेश में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। मानसून से पहले ही कई जिलों में बारिश शुरू हो गई थी।
वहीं अब मानसून भी पूरे प्रदेश में छा गया है। हालांकि राजधानी में मंगलवार को बूंदा-बांदी शुरू हो गई है। वहीं कुछ जिलों में बारिश देखने को मिली है। सोमवार को भी सुबह से ही राजधानी समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। वहीं कई जिलों में तेज धूप और उमस का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उप्र में एक सिस्टम एक्टिव होने के कारण रीवा-उज्जैन संभाग के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही अरब सागर से आ रहा चक्रबात के कारण भी प्रदेश का मौसम बिगड़ा हुआ है। इसी को देखते हुए कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ग्वालियर चंबल संभाग के कुछ जिलों में भी बूंदाबांदी के आसार जताए जा रहे हैं।