G-LDSFEPM48Y

मुरैना में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा टीआई को

ग्वालियर : ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने मुरैना जिले के सबलगढ़ टीआई को रिश्वत लेते पकड़ा. टीआई ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी की गाड़ी छोड़ने के एवज में रिश्वत ले रहा था. लेकिन रिश्वत के पैसे उसने खुद न लेकर अपने चपरासी से रिसीव कराए

थाना परिसर में बने आवास में टीआई ने रिश्वत की रकम अपने नौकर के हाथों से ली. टीआई और सब इंस्पेक्टर फरियादी की बाइक छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपए पहले ही वसूल कर चुके थे. उसके बाद 7 हजार रुपये और मांग रहे थे. फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त ने जांच में मामले को सही पाया. जिसके बाद सोमवार देर रात लोकायुक्त की टीम ने टीआई के खिलाफ कार्रवाई की

ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने ऋषिकेश की शिकायत की जांच के लिए 18 जून को टीआई नरेंद्र शर्मा और फरियादी ऋषिकेश की बातचीत रिकार्ड कराई. बातचीत में 20 हजार रुपए की बात 12 हजार में सैटल हो गई. ऋषिकेश ने पांच हजार रुपए वहीं दिए और सात हजार रुपए 21 जून को देने के लिए कहा. बातचीत की रिकार्डिंग के आधार पर लोकायुक्त ने टीआई नरेंद्र शर्मा और सब इंस्पेक्टर महावीर शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया और फिर 21 जून को मुरैना पहुंचकर ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!