भोपाल : मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया गया है. शिक्षा विभाग के अनुसार, माध्यमिक शिक्षक पद पर भर्ती के लिए प्रावधिक चयन/प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन निर्धारित केंद्रों पर 15 जून को संपन्न हो चुका है. इस सूची के 594 अभ्यर्थियों ने अभी तक अपने दस्तावेजों की सत्यापन नहीं कराया है.
इन अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन कराने के लिए 23 जून 2021 को आखिरी मौका दिया जा रहा है. एमपी ऑनलाइन द्वारा अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एसएमएस से सूचना एवं एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अभ्यर्थियों की सूची प्रदर्शित की गई है. यदि माध्यमिक शिक्षक पद के अभ्यर्थी 23 जून 2021 को अपने दस्तावेज का सत्यापन नहीं कराते हैं तो उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा. मध्य प्रदेश के लोक शिक्षक संचालनालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है.
इस संबंध में मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि एमपी ऑनलाइन द्वारा अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए सूचना भेजी जा रही है. साथ ही एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर भी अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की गई है. बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर 20 मई को दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी. जिसे 07 जून से दोबारा शुरू किया गया था.
सितंबर 2018 में शुरू हुई थी भर्ती प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 17 हजार, माध्यमिक शिक्षकों के 5670 पद, आदिम जाति कल्याण विभाग के स्कूलों में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 2220 और माध्यमिक शिक्षकों के 5704 भरे जाने हैं. इस भर्ती के लिए विज्ञापन सितंबर 2018 में जारी किया गया था.
जिसके अनुसार कुल 30594 रिक्त पद भरे जाने थे. सबसे पहले इसकी परीक्षा 2018 के दिसंबर में होनी थी. लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण मार्च 2019 में हुई. इसके बाद लोकसभा चुनाव के चलते प्रक्रिया बाधित हुई. परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर 2018 में जारी हुआ. भर्ती के लिए विषयवार पद घोषित करने में फिर से देरी हुई और तब तक कोरोना महामारी आ गई.