Saturday, April 19, 2025

 अब 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच दे सकेंगे छात्र परीक्षा,CBSE का ये बड़ा फैसला

 

CBSE 12 class  exam 2021: कोरोना महामारी के चलते CBSE ने 10वीं और 12वीं परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। बोर्ड ने छात्रों का रिजल्ट बनाने का फार्मूला भी निकाल दिया है। बोर्ड ने बताया है कि सभी छात्रों का रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा। इस बीच बोर्ड ने कहा है कि जो छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं होंगे और परीक्षा में बैठना चाहेंगे उन्हें 15 अगस्त से 15 जुलाई के बीच मौका दिया जाएगा। CBSE बोर्ड ने यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दे दी है

12वीं की परीक्षा के आयोजन और रिजल्ट से संबंधित कई मामलों में 22 जून को सुनवाई के दौरान बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कोरोना महामारी के नियंत्रण में आने के बाद ही 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सीबीएसई के साथ-साथ दूसरे केंद्रीय बोर्ड सीआईएससीई के ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया को मंजूरी दे दी है। उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविल्कर और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की खण्डपीठ बोर्ड परीक्षाओं को लेकर दायर विभिन्न मामलों की सुनवाई कर रही है। इस खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि बोर्ड के निर्णय ‘वेल इंफॉर्म्ड’ हैं और देश भर के 20 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य की सुरक्षा के लिए ‘सर्वोच्च स्तर’ पर लिए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!