भोपाल। राज्यसभा सांसद Jyotiraditya Scindia गुरुवार को भोपाल प्रवास पर पहुंचे. 15 दिनों में दूसरी बार भोपाल दौरे पर पहुंचे सिंधिया ने कहा कि ‘मैं मध्य प्रदेश का निवासी हूं. भोपाल नहीं आऊंगा, तो कहां जाऊंगा. जनसेवा के पथ पर चला हूं. यह दौरे अनिवार्य है. पिछले 10 दिनों में 11 जिलों का दौरा हो चुका है यह दौरे लगातार जारी रहेंगे. भोपाल भी इसी सिलसिले में आना हुआ है.’
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश में बढ़ रहे बिजली दरों पर कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन कोरोना के कारण पूरे विश्व में वित्तीय संकट आया है. मध्य प्रदेश में भी कई जन कल्याण योजनाएं जारी है, जिन्हें आगे बढ़ाना होगा. बुक को भी बैलेंस करना होगा. हम भी हमारे घर में बुक्स को बैलेंस करते हैं. ऐसा ही मध्य प्रदेश में भी आय और व्यय को मैनेज करना जरूरी है. मध्य प्रदेश में विकास और औद्योगीकरण करना है, तो बिजली की बढ़ती दरों का सामना करना ही होगा.