ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल को पत्र लिखकर ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान करने का अनुरोध किया है। साथ ही सांसद सिंधिया ने जेयू की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों को भी संलग्न किया है। जिसके आधार पर जीवाजी विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया जा सकता है।
सांसद सिंधिया ने पत्र में लिखा है ,कि जीवाजी विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने से इसके परिक्षेत्र में आने वाले ग्वालियर चंबल के 8 जिलों को ना सिर्फ इसका लाभ होगा, बल्कि इससे पूरे प्रदेश के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा, नई शिक्षा नीति के अनुसार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल परिक्षेत्र में आर्थिक, सामाजिक, उद्योगिक विकास को भी बल मिलेगा एवं छात्रों के लिए रोजगार के अत्यधिक अवसर प्राप्त हो सकेंगे।