भोपाल | देश-प्रदेश में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर बढ़ रही चिंता के बीच राजधानी भोपाल में इसका एक और मामला सामने आया है। शहर के साकेत नगर क्षेत्र में 65 साल की एक महिला में कोराना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। महिला को मई के पहले हफ्ते में कोरोना संक्रमण हुआ था। उन्हें कोरोना से बचाव के टीके का एक डोज भी संक्रमित होने के पहले लग चुका था। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक महिला की हालत अब ठीक है।
गौरतलब है कि राजधानी में हफ्ते भर पहले भी 65 साल की एक महिला में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई थी। दोनों महिलाओं के घर करीब एक किमी की दूरी पर हैं। पहले जिस महिला में यह वैरिएंट मिला था, उसकी भी हालत ठीक है। प्रदेश में अभी तक छह मामले इस वैरिएंट के मिल चुके हैं। इनमें दो की मौत हो चुकी है।