महाराष्ट्र : कोरोना की दूसरी लहर काबू में आने के बाद अब नया खतरा सामने आ गया है। कोरोना की जिस तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही थी, वह कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के रूप में सामने आती दिख रही है। ताजा खबर यह है कि महाराष्ट्र सरकार Delta Plus Variant के लगातार सामने आते केस के बाद अब प्रदेशव्यापी Lockdown जैसी पाबंदियों पर विचार कर रही है। गुरुवार को हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में इस पर मंथन हुआ। हालात ऐसे ही बने रहे तो पाबंदियों का ऐलान किसी भी दिन हो सकता है।
इस बीच, भारत में पहली बार देखे गए कोरोना वायरस के Delta Plus Variant की संभावित तीसरी लहर के लिए कारण बताना फिलहाल जल्दबाजी होगी। इस बारे में आईसीएमआर के विज्ञानी ने कहा कि फिलहाल तीसरी लहर के लिए बहुत चिंतित होने की जरूरत नहीं है। भारतीय परिषद चिकित्सा अनुसंधान (आइसीएमआर) के विज्ञानी और महामारी विज्ञान व संचारी रोग विभाग के कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि अभी से तीसरी लहर के लिए चिंता करना सही नहीं है।
WHO ने कहा है कि कोरोना का डेल्टा वैरिएंट अब तक दुनिया 85 देशों में फैल चुका है। उसका लगातार विस्तार हो रहा है। जल्द ही यह कुछ और स्थानों पर पहुंच सकता है। इसके संक्रमण की रफ्तार यदि इसी तरह बनी रही तो जल्द ही ये कोरोना का सर्वाधिक फैलने वाला स्ट्रेन बन जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO द्वारा 22 जून को कोरोना महामारी के संदर्भ में जारी साप्ताहिक अपडेट में कहा गया कि वैश्विक स्तर पर अल्फा वैरिएंट 170 देशों, बीटा वैरिएंट 119 देशों, गामा वैरिएंट 71 देशों और डेल्टा वैरिएंट 85 में फैलने की सूचना दी गई है।
Recent Comments