ग्वालियर। कांग्रेस सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता डॉक्टर गोविंद सिंह ने ग्वालियर चंबल अंचल में नदियों से रेत के अवैध उत्खनन का मुद्दा फिर उठाया है। उन्होंने कहा ,कि हर रोज सिंध नदी से 1000 ट्रक अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे हैं, सड़कें खोदी जा रही हैं और सरकार चुप बैठी है। उन्होंने कहा, कि वे लगातार सीएम को पत्र लिख रहे हैं। विधानसभा में भी मुद्दा उठा रहे हैं। लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने नदियों को समाप्त करने का संकल्प ले लिया है। इसके अलावा उन्होंने पंचायत चुनाव पर बोलते हुए कहा ,कि सरकार डरी हुई है चुनौती देते हैं निकाय और पंचायत के चुनाव सरकार करा ले जनता का मूड समझ में आ जाएगा।
सीएम के दरवाजे पर खटिया डाले ऊर्जा मंत्री…
ग्वालियर में पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने बिजली की दरें बढ़ाने को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर निशाना साधा है। डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है, कि जिस तरह से कांग्रेस की सरकार में बिजली की दरें बढ़ाने का विरोध करते थे वैसे ही वह बीजेपी की सरकार में करें और सीएम शिवराज के दरवाजे के बाहर खटिया डालकर बैठ जाएं। डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदुम्न सिंह तोमर ने मंत्री बनने के लिए अपने सिद्धांत बदले और आज उनकी बीजेपी में दुर्दशा हो रही है।