G-LDSFEPM48Y

कांग्रेस विधायक ने गर्मी से बेहाल शिशुओं की ली सुध , देर रात तक सुधरवाए खराब एसी

ग्वालियर। अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल समूह में बने कमलाराजा अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा के बेहतर होने के दावे की पोल दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने खोल दी है। उन्होंने कमलाराजा अस्पताल पहुंचकर चिल्ड्रन वार्ड पीआईसीयू में खराब पड़े एसी को प्राइवेट मकैनिक बुलवाकर ठीक करवाने का काम शुरू करवाया है। देर रात तक कुर्सी डालकर कमलाराजा अस्पताल परिसर में बैठे कांग्रेस विधायक ने अपने सामने खराब पड़े एसी को ठीक करवाया है।

कमलाराजा अस्पताल के पीआईसीयू में लगे ऐसी पिछले करीब दो महीनों से खराब पड़े हैं। जिन्हें सुधरवाने की अस्पताल प्रबंधन सुध नहीं ले रहा था। एसी खराब होने के कारण इस भीषण गर्मी में पंखों के सहारे नवजात शिशु अपना इलाज करा रहे थे। जिसके बाद दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने इन बेहाल शिशुओं की सुध ली और प्राइवेट मकैनिक को लेकर कमलाराजा अस्पताल पहुंचे।

जहाँ देर रात तक कुर्सी पर बैठकर अपने सामने खराब पड़े एसी को सुधारवाने का कार्य शुरू करवाया। केआरएच की खराब व्यवस्था देख कर विधायक ने कहा ,कि कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों को बेहतर बनाने के बात लगातार सरकार कर रही है। लेकिन छोटे-छोटे कामों पर किसी का ध्यान नहीं है। जब इन छोटी बातों की सुनवाई नहीं होगी ,तो आगे क्या उम्मीद कर सकते हैं। गर्मी में बच्चे भर्ती बच्चों को देखकर तकलीफ हुई इसलिए प्राइवेट मकैनिक बुलाकर एसी सुधारने का कार्य करवाया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!