ग्वालियर। शहर में रहने वाली एक महिला से हुई छेड़खानी के मामले में बयान लेने आई भिंड जिले की महिला डीएसपी और महिला सिपाही के साथ वकील ने अभद्रता कर दी है। इस दौरान वकील ने एक महिला पुलिसकर्मी का मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया है। जब वकील और उसके साथी को मौ थाना प्रभारी ने समझाने का प्रयास किया तो वह उनसे ही बदसलूकी करने लगे। जिसके बाद भिंड जिले की पुलिस टीम ने महाराजपुरा थाने में वकील और उसके एक साथी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
छेड़खानी पीड़ित का बयान लेने आई थी पुलिस टीम…
दरअसल शहर की रहने वाली एक महिला ने भिंड जिले के मौ कस्बे में झाड़-फूंक करने वाले छविराम पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। छेड़छाड़ की शिकार हुई पीड़िता कुछ दिनों पहले मोतीझरा की झाड़-फूंक कराने मौ कस्बे में बुजुर्ग के पास गई थी। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की थी, लेकिन काफी दिनों से वह भिंड पुलिस का फोन नहीं उठा रही थी। जिसके कारण इस मामले की जांच करने भिंड जिले की डीएसपी पूनम थापा, मौ थाना प्रभारी शिव सिंह यादव और महिला सिपाही ग्वालियर पहुंचे थे। जहां पर डीडी नगर गेट पर बनी चौकी पर डीएसपी और महिला आरक्षक की मौजूदगी में पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर किए जा रहे थे और थाना प्रभारी शिव सिंह यादव चौकी के बाहर खड़े हुए थे।
पुलिस चौकी में घुसकर की बदतमीजी…
पीड़ित महिला के बयान लेने के दौरान पुलिस चौकी पर वकील प्रदीप शर्मा अपने एक साथी के साथ आया और बयान लेने पर आपत्ति जताते हुए महिला डीएसपी एवं महिला आरक्षक से अभद्रता करने लगा। यह सब देख मौ थाना प्रभारी ने वकील और उसके साथी को समझाइश देने का प्रयास किया ,लेकिन वह नहीं माना यहां तक कि उसने महिला आरक्षक का मोबाइल तक छीन लिया था। इसके बाद महाराजपुरा थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद वकील प्रदीप शर्मा और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।