ग्वालियर :- ग्वालियर के डबरा में आजादी के बाद से विकास के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। यहां तक कि डबरा को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लोगों के मकान तक तोड़े गए… लेकिन डबरा का विकास आज तक नहीं हो सका। इसी का जीता जागता उदाहरण शुक्रवार डबरा में 1 घंटे की झमाझम बारिश ने दिखा दिया है।
आजादी के बाद से शहर में अबतक नहीं हुआ कोई विकास, पूरा शहर पानी से हुआ लबालब
डबरा का सराफा बाजार पूरी तरह से पानी से लबालब भरा हुआ है। लोगों के पैदल निकलने से लेकर वाहन तक कहां गड्ढे में गिर जाए, कोई पता नहीं। सराफा बाजार डबरा का आर्थिक दृष्टि से शहर की रीड की हड्डी कहा जाता है। विकास के नाम पर जीरो है, डबरा के विकास के लिए कई सरकारें आई और कई सरकारें गई। लेकिन हकीकत में डबरा का विकास नहीं हो सका। आज डबरा का सराफा बाजार ही नहीं सारे रोड पानी से लबालब है, ना ही कोई नाली सफाई हो सके। लेकिन सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए नगर पालिका में लिप्त ठेकेदारों के द्वारा डकार लिए गए हैं।