MP Board 12th Result 2021: एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 का फार्मूला तैयार कर लिया गया है. कक्षा 10वीं के आधार पर 12वीं रिजल्ट का फार्मूला तैयार किया गया हैं. अब रिजल्ट घोषित करने की तैयारी की जाएगी.
स्कूल शिक्षा मंत्री ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि कक्षा 10वीं के बेस्ट ऑफ फाइव सब्जेक्ट के आधार पर 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जाएगा. बेस्ट परफॉर्मेंस वाले पांच विषयों के नंबरों को 12वीं के रिजल्ट में जोड़ा जाएगा.
गठित की गई थी विशेषज्ञ और मंत्री समूह की टीम
12वीं रिजल्ट का फार्मूला तैयार करने के लिए विशेषज्ञ और मंत्री समूह की टीम गठित की गई थी. विशेषज्ञों ने कक्षा दसवीं के फाइनल रिजल्ट के आधार पर ही 12वीं के रिजल्ट का फार्मूला तैयार करने का सुझाव दिया था, तो वहीं कक्षा दसवीं की सालाना परीक्षा और 12वीं की तिमाही परीक्षा के नंबरों के आधार पर रिजल्ट तैयार करने को लेकर सुझाव मंत्री समूह को दिए थे.
12 से अधिक बैठको के बाद तय हुआ फार्मूला
कक्षा 12वीं के रिजल्ट फार्मूले को तैयार करने के लिए 12 से अधिक बार बैठके हुई, जिसे बाद रिजल्ट तैयार करने को लेकर फार्मूला तय किया गया है. अब बोर्ड की ओर से रिजल्ट घोषित करने की तैयारी की जाएगी. हालांकि अभी रिजल्ट घोषित करने की तिथि की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है