G-LDSFEPM48Y

ग्वालियर में फास्टैग से भी लगाया जा रहा चूना : एक Fastag पर निकाल रहे 3-4 गाड़ियां

ग्वालियर : ग्वालियर में फास्टैग कार्ड भी चूना लगाने का जरिया बन गया है। जो लोग टोल के आसपास रहते हैं। उन्हें 285 रुपए में मंथली पास मिलता है। पर यह लोग कार पर फास्टैग कार्ड को चिपकाते नहीं हैं बल्कि हाथ में लेकर चलते हैं। एक गाड़ी निकालने के बाद इनका साथी जाता है और पीछे आ रहे अपने दूसरे साथी को यही फास्टैग कार्ड पकड़ा देता है।

इस तरह से एक बार में तीन या चार वाहन निकाल ले जाते हैं। फास्टैग 15 मिनट में चाहे जितनी बार यूज कर लो, एक बार ही टैक्स कटता है। इसमें होता यह है कि सिर्फ एक वाहन का टैक्स ही कार्ड से कटता है, जबकि तीन वाहन टैक्स चोरी कर निकल जाते हैं। राजस्व चोरी के साथ ही जो तीन वाहन निकले हैं उनका कोई रिकॉर्ड टोल कंपनी के पास नहीं होता, क्योंकि फास्टैग जिस वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर पर बना है सिर्फ उसी का नंबर रिकॉर्ड में आता है। हाल ही में ग्वालियर के मेहरा टोल पर इस तरह की कई शिकायतें सामने आई हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!