भोपाल. पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी से परेशान आम लोगों को अब घरेलू गैस ने झटका दिया है. देश की तेल कंपनियों ने जुलाई के पहले दिन ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया. तेल कंपनियों ने 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 25 रुपए 50 पैसे बढ़ा दिए हैं
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यह सिलेंडर अब 840.50 रुपए में मिल रहा है. इससे पहले फरवरी माह में रसोई गैस 100 रुपए प्रति सिलेंडर महंगी हुई थी. पिछले साल मई में 588 रुपए का सिलेंडर मिल रहा था. भोपाल के अलावा प्रदेश के दूसरे जिलों में भी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है. बता दें, जिस शहर में गैस का प्लांट होता है, वहां ट्रांसपोर्टेशन में ज्यादा खर्च नहीं होता, लेकिन जहां प्लांट नहीं होता वहां से दूर-दराज स्थित जगहों पर ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा ज्यादा होने से सिलेंडर के दामों में उतार-चढ़ाव होता है