मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कान्हा बाघ अभयारण्य सहित राज्य के छह बाघ अभयारण एक जुलाई यानी आज से सैलानियों के लिए तीन महीने के लिए बंद कर दिये गये हैं। यह फैसला बरसात के मौसम के चलते लिया गया है। मध्यप्रदेश वन विभाग के प्रधान मुख्य संरक्षक (वन्यजीव) आलोक कुमार ने गुरूवार को बताया कि प्रदेश के छह बाघ अभयारण्यों के कोर इलाके आज से सैलानियों के लिए तीन महीने के लिए बंद कर दिए गये हैं। अब ये एक अक्टूबर से पर्यटकों के भ्रमण के लिये खुलेंगे। उन्होंने कहा कि इन अभयारण्यों के बफर इलाके पर्यटन की गतिविधियों के लिए खुले रहेंगे।
बरसात के मौसम में बाघ अभयारण्यों को सैलानियों के लिए बंद करने के कई कारण है। ये तीन महीनें बाघों के प्रजनन का समय होता है। वहीं बारिश के कारण अभयारण्यों में आवाजाही के रास्ते भी वाहनों के चलने लायक नहीं रहते हैं। इसके अलावा इन्हीं दिनों में जानवरों के लिए चारागाह सहित अन्य अधोसंरचना भी विकसित होती है।