दो कारों की भीषण टक्कर: एक कार में सवार पिता-पुत्री की मौत पत्नी बेटी घायल, दूसरी कार में गुस्साए लोगों ने लगाई आग

ग्वालियर। शहर में गुरुवार देर रात एजी ऑफिस पुल पर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में एक भीषण हादसा हो गया। जिसमें एक कार में सवार पिता पुत्री की मौत हो गई, तो वही पत्नी व एक और पुत्री गंभीर घायल हो गई है। यह दर्दनाक हादसा दूसरी कार के रॉग साइड आने के कारण हुआ। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कार में आग लगा दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को काबू किया है।

जानकारी के मुताबिक शहर के मुरार क्षेत्र के रहने वाले अनिल पाल अपनी पत्नी रेनू व दो बेटी नैंसी एवं भव्या के साथ किसी कार्यक्रम से देर रात करीब 12 बजे घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार एजी ऑफिस पुल के पास पहुंचे तभी रॉग साइड से तेजी से आ रही एक कार से उनकी भीषण टक्कर हो गई। जिसमें अनिल पाल और उनकी एक बेटी नैंसी की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी रेनू और दूसरी बेटी भव्या गंभीर घायल हो गई है। अचानक हुए इस भीषण हादसे में हुई मौतों के बाद गुस्साए लोगों ने रॉग साइड से घुसी कार की गलती मानते हुए उसमें आग लगा दी। जिसे सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत कर काबू किया। फिलहाल मां और बेटी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!