भोपालः मध्यप्रदेश में कोरोना को रोकने के लिए अब नगरीय क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने आज इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिए हैं।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा और यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इससे पहले रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक था।