CM शिवराज सिंह की बैठक में जीतू पटवारी को नहीं मिली एंट्री, पुलिस ने बाहर से ही लौटाया

इंदौर : इंदौर में सीएम की बैठक में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को बैरंग लौटा दिया गया। जीतू पटवारी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में शामिल होने एआईसीटीसीएल पहुंचे थे। इस बात से नाराज जीतू पटवारी ने कहा कि ये मेरा नहीं इंदौर की जनता का अपमान है। एक-एक मतदाता का अपमान है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी भोपाल से चलकर इंदौर पहुंचे थे लेकिन उन्हें बाहर से ही लौटा दिया गया। जीतू पटवारी ने बताया कि बैठक में शामिल होने के लिए कल एडीएम का फोन आया था। लेकिन आज मुझे यह कहकर पुलिस अधिकारियों ने वापस लौटा दिया आपका नाम लिस्ट में शामिल नहीं है। बता दें कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में बीजेपी और कांग्रेस दोनों जनप्रतिनिधि शामिल होने हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!