ग्वालियर। शहर में गुरुवार देर रात हुए दिल दहला देने वाले मारुति वैन और कार हादसे में पिता अनिल पाल व पुत्री नैंसी की मौत के बाद अब दूसरी पुत्री भव्या ने भी दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान 48 घंटे बाद दम तोड़ दिया है और मां रेनू जिंदगी और मौत के बीच जद्दोजहद कर रही है। फिलहाल डॉक्टर उनका एक पैर बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
दरअसल गुरुवार देर रात एजी ऑफिस पुल पर देर रात करीब 12 बजे एक कार ने दूसरी ओर से आ रही मारुति वैन को जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में मारुति वैन में सवार पिता अनिल पाल व 7 वर्षीय पुत्री नैंसी की मौत हो गई थी और दूसरी बेटी 3 वर्षीय भव्या और पत्नी रेनू को गंभीर घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां डॉक्टरों ने रेनू की पैर काटने के लिए कहा था। जिसके बाद दोनों मां बेटी को दिल्ली के एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। एम्स दिल्ली में इलाज के दौरान शनिवार रात भाग्य ने भी दम तोड़ दिया और उसकी मां रेनू का ऑपरेशन किया जा रहा है ताकि उसके पैर को बचाया जा सके।