G-LDSFEPM48Y

आमिर खान-किरण राव के तलाक से टूटा फैंस का दिल, एक-दूसरे का हाथ पकड़कर कही ये बड़ी बात

मुंबईः बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने बीते बुधवार को ही पत्नी किरण राव (Kiran Rao) संग तलाक का ऐलान किया है. दोनों ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं. लेकिन, अलग होने के बाद भी वह हमेशा एक दोस्त और परिवार रहेंगे. शनिवार को तलाक की घोषणा के बाद आमिर खान और किरण राव अब अपने प्रशंसकों के लिए एक वीडियो मैसेज (Aamir Khan Kiran Rao Video Message) के लिए एक साथ आए हैं. पूर्व जोड़े ने हाथ पकड़कर अपने सभी फैंस को आश्वासन दिया कि वे अभी भी एक ही परिवार का हिस्सा हैं

शेयर किए वीडियो में आमिर खान और किरण राव एक-दूसरे के साथ बैठे नजर आ रहे हैं और अपने फैंस को संबोधित करते हुए कहते हैं- ‘तो आप लोगों को दुख भी हुआ होगा. अच्छा नहीं लगा होगा, शॉक लगा होगा. हम बस आपको इतना कहना चाहते हैं कि हम लोग दोनों बहुत खुश हैं और हम एक ही परिवार हैं. हमारे रिश्ते में चेंज आया है. लेकिन, हम लोग एक-दूसरे के साथ ही हैं तो आप लोग ऐसा कभी मत सोचियेगा

आमिर खान ने कहा कि वह और किरण अपने नॉन-प्रॉफिट फाउंडेशन पानी को अपने बच्चे की तरह मानते हैं. वह कहते हैं- ‘और पानी फाउंडेशन हमारे लिए आजाद की तरह है, जो हमारा बच्चा है. जैसे आजाद, वैसे ही पानी फाउंडेशन. तो हम लोग हमेशा फैमिली ही रहेंगे. हमारे लिए आप लोग दुआ करिए, प्रार्थना करिए कि हम खुश हो. बस यही कहना था हम लोगों को

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!