23.1 C
Bhopal
Tuesday, November 19, 2024

CM शिवराज का बड़ा खुलासा, बोले- ऑक्सीजन संकट के वक्त 7 दिनों तक सो नहीं सका था

Must read

इंदौर. कोरोना संक्रमण की दूसरी जानलेवा लहर के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 दिनों तक सो नहीं सके थे. मुख्यमंत्री ने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को उस दौर को याद किया. उन्होंने कहा कि उन दिनोंं वे पलकें भी नहीं झपका पाए थे. समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के मुताबिक, शिवराज ने कहा कि वे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चरम के दौरान प्रदेश में ऑक्सीजन संकट के बीच 7 रातों तक सो नहीं सके.

कार्यक्रम में शिवराज ने कहा- ‘मुझे आज उजागर करने में कोई संकोच नहीं है कि (कोविड-19 की दूसरी लहर के चरम पर) चिकित्सीय ऑक्सीजन के संकट के समय मैं सात रातों तक अपनी पलक तक नहीं झपका सका था. उस समय लगातार खबरें आती थीं कि फलां अस्पताल में महज आधे घंटे की ऑक्सीजन बची है. हमने तमाम कोशिशों के जरिए ऑक्सीजन का इंतजाम किया. तब मैं यह जानने के लिए ऑक्सीजन टैंकर के ड्राइवर तक से बात करता था कि वह कहां तक पहुंचा है?

इंदौर के लिए की कई घोषणाएं

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने इंदौर में कई घोषणाएं की हैं. इंदौर को स्मार्ट सिटी के लिए 160 करोड़ रुपये, ऑक्सीजन प्लांट के लिए 52 करोड़ रुपये और इलाज के लिए 10 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके अलावा यहां ऑक्सीजन के 10 हजार बेड तैयार होंगे.यही नहीं,  सीएम शिवराज अभय प्रशाल में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में शामिल हुए और शहर की जमकर तारीफ की.

हमें किसी भी हाल में संक्रमण रोकना होगा- सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर एक अद्भुत शहर है. ये स्मार्ट सिटी में प्रथम, स्वच्छता में प्रथम, संस्कारों में प्रथम, सेवा में प्रथम, समर्पण में प्रथम, समन्वय में प्रथम और कोविड को कंट्रोल करने के लिए ये सामूहिकता में भी प्रथम रहा है. जिस ढंग से वैक्सीनेशन अभियान चला, कोविड को कंट्रोल करने के काम में पूरा इंदौर जुट गया, वो सचमुच में अद्भुत है. मुख्यमंत्री ने कहा- जैसा कोविड केयर सेंटर जनता के सहयोग से राधास्वामी सत्संग न्यास में चला वो अपने आप में उदाहरण है.

जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने जनता के साथ मिलकर क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के रूप में जो काम किया, वो काम भी अद्भुत है.इसलिए आज मैं स्मार्ट सिटी के 7 पुरस्कार मिलने पर इंदौर को धन्यवाद कहने आया हूं. प्रणाम करने आया हूं और मैं ये प्रार्थना कर रहा हूं कि कोविड का संकट अभी टला नहीं है. मध्य प्रदेश में चार पांच दिन में पॉजिटिव केस बढ़े हैं, इसलिए कोविड के संक्रमण को रोकने के अनुकूल व्यवहार में भी इंदौर प्रथम रहे, ताकि संक्रमण को हम रोक पाएं.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!