भोपाल। मध्यप्रदेश में डेल्टा प्लस के मामले बढ़ रहे हैं। एक और मरीज की पुष्टि होने से स्वास्थ्य अफसरों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार दतिया में एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि है।
42 वर्षीय शख्स के सैम्पल में डेल्टा वेरिएंट पाया गया है। वहीं अब स्वास्थ्य अमला मरीज की हिस्ट्री खंगाल रही है।बता दें कि मध्यप्रदेश में डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो गई है। एक के बाद एक डेल्टा प्लस के मामले सामने आने से सरकार की चिंता बढ़ गई है।सभी मरीजों का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। वहीं मरीजों के संपर्क में आने वालों की भी खोज कर रही है। इधर राज्य सरकार भी कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए हर स्तर से प्रयास कर रही है। नहर एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। वहीं दूसरी ओर कोरोना वैक्सीनेशन को तेज कर दिया है।