भोपाल । मध्य प्रदेश में आज कोरोना से बचाव के लिए टीका का सिर्फ दूसरा डोज लगाया जाएगा। अकेले कोविशील्ड का टीका लगाया जाएगा। शनिवार को सिर्फ कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाना था, लेकिन कई लोग पहला डोज लगवाने के लिए पहुंच गए। ऐसे में उन्हें परेशानी हुई। लिहाजा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अफसरों ने साफ किया है कि आज पहला डोज नहीं लगेगा। दूसरा डोज सिर्फ कोविशील्ड का लगेगा।
पूरे प्रदेश में चार लाख लोगों को टीका लगाने का लख्य रखा गया है। हालांकि, कोविशील्ड का दूसरा डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या करीब 10 लाख है, लेकिन टीका की उपलब्धता सिर्फ चार लाख होने की वजह से इतना ही लक्ष्य रखा गया है।.३ भोपाल में सोमवार को 25 केंद्रों पर कोविशील्ड टीका का दूसरा डोज लगाया जाएगा। इसके अलावा पांच टीमें अलग-अलग एसडीएम को दी गई हैं। सभी जगह मिलाकर 10 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। इंदौर, भोपाल, शहडोल समेत जिन जिलों में टीकाकरण अच्छा हुआ है, वहां कम टीका दिया जा रहा है। अब तक कम टीकाकरण वाले जिलों पर ज्यादा ध्यान है।
- पहले के मुकाबले दूसरे डोज की उपलब्धि –67 फीसद
- 18 से 45 साल वालों को पहला डोज– 93,28,864
- 18 से 45 साल वालों को दूसरा डोज– 3,48,021
- पहले के मुकाबले दूसरे डोज की उपलब्धि -3.7 फीसद
- 45 साल से ऊपर वालों को पहला डोज- 84,28,519
-
45 साल से ऊपर वालों को दूसरा डोज- 1,778,071पहले के मुकाबले दूसरे डोज की उपलब्धि –21 फीसदकुल डोज– 2,15,94,260
Recent Comments