भोपाल। कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म सत्यनारायण कथा अपने नाम को लेकर विवादों में घिरी हुई है. अब फिल्म के नाम को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आपत्ति जताई है. उन्होंने प्रदेश के डीजीपी विवेक जोहरी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फिल्म निर्माता हिंदू धर्म को टारगेट करना बंद करें. उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता कभी किसी दूसरे धर्म पर लिखने की जुर्रत नहीं करते. ऐसा कभी नहीं हुआ कि इन्होंने अल्पसंख्यक वर्ग और उनके धर्म को लेकर लिखा हो. इन्हें हमेशा सबसे सॉफ्ट टारगेट हिंदू धर्म के देवी देवता ही लगते हैं. इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की आगामी फिल्म सत्यनारायण की कथा को लेकर विरोध हो रहा है. फिल्म के नाम को लेकर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सहित कई हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताया है. हिंदूवादी संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने शनिवार को भोपाल में अलग-अलग जगहों पर निर्माता निर्देशक साजिद नाडियाडवाला के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था. सत्यनारायण की कथा एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है. फिल्म के मुख्य अभिनेता कार्तिक आर्यन हैं. साजिद नाडियाडवाला के साथ कार्तिक की ये पहली फिल्म है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड फिल्म को लेकर विवाद पैदा हुआ हो. पिछले साल रिलीज हुई अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी के नाम को लेकर भी विवाद पैदा हुआ था
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म सत्यनारायण की कथा का नाम बदला जा सकता है. फिल्म के डायरेक्टर समीर ने एक बयान जारी कर कहा है, कि फिल्म का नाम बदला जाएगा. हम नहीं चाहते कि किसी की भावनाओं को आहत किया जाए. फिल्म का जो टाइटल होता है उसे काफी क्रिएटिव प्रॉसेस के बाद फाइनल किया जाता है. लेकिन हमने अब फैसला लिया है कि जो नाम अनाउंस किया गया था, उसके स्थान पर कोई दूसरा नाम रखा जाए ताकि किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे।