G-LDSFEPM48Y

1 जुलाई से शुरू हो चुका है नए केस बढ़ने का सिलसिला, रहना होगा सावधान

भोपाल :  महाराष्ट्र की तरह मध्यप्रदेश में फिर कोरोना के नए केस बढ़ने लगे हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, हालात 10 दिन पहले मिलने वाले नए केस के बन गए हैं। नए केस बढ़ने का सिलसिला 1 जुलाई से शुरू हुआ है, जबकि 30 जून तक नए केस में कमी आ रही थी। तब 33 केस मिले थे। अब नए संक्रमित 50 के आसपास मिल रहे हैं। उधर, एक्टिव केस (इलाजरत मरीज) 400 के आसपास आ गए हैं। भोपाल, इंदौर के अलावा दमोह, राजगढ़, बैतूल और रतलाम जिले में 20-20 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। प्रदेश में 10% मरीज गंभीर हैं।

हालांकि मौत के आंकड़ों में कमी आई है। पिछले माह तक हर दिन 50 से अधिक संक्रमितों की मौतें होती थी, लेकिन इस माह यह संख्या 20 पर टिक गई है। बैतूल जिले में दूसरी लहर शुरू होने से अब तक नए केसों में अन्य जिलों की तुलना में कोई खास सुधार नहीं हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!