भोपाल। शहरों के साथ-साथ गांव की गंदगी हटाने के लिए राज्य सरकार एक बड़ी मुहिम चलाने जा रही है। इसका नाम गंदगी चले जाओ होगा। शुरुआत शहरों से होगी, ताकि कहीं भी कचरा न दिखाई दे। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।
गंदगी को दूर करने के साथ ही कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने का भी अभियान चलेगा। इसे सहयोग से सुरक्षा कहा जाएगा। ये दो बड़े अभियानों की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस से हुई । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इन अभियानों की विधिवत घोषणा की। प्रदेश में माफिया और मिलावट करने वाले समाज विरोधी लोगों के विरुद्ध तीव्र अभियान चलेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से आत्मनिर्भर मप्र को लेकर बात की।