MP Board 10th Result 2021 : एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट डेट को लेकर छात्रों को जल्द अपडेट मिल सकता है। विशेष रूप से एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है।
एमपी बोर्ड ने 10वीं रिजल्ट को लेकर सभी स्कूलों को निर्देश दिया था कि आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों के अंक एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर 10 जून 2021 तक अपलोड कर दिए जाएं। इस प्रकार से देखें तो 10वीं की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। बस इसका ऐलान ही बाकी रह गया है। माना जा रहा है कि इस बार भी 10वीं और 12वीं कर रिजल्ट अलग-अलग जारी किया जाएगा।
वहीं इंटर रिजल्ट के मूल्यांकन के लिए भी 28 जून को फॉर्मूला तय किया जा चुका है। 12वीं का रिजल्ट 10वीं टॉप-5 विषयों के मार्क्स के आधार पर तैयार किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी आदेश अनुसार बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति में हाईस्कूल के सबसे अधिक अंकों वाले विषयों के अतिरिक्त छठवां विषय 12वीं कक्षा के जिस विषय से मैप किया जाएगा, उस विषय में हाईस्कूल के तृतीय भाषा विषय के अंक प्रदान किए जाएंगे। उदाहरण के लिए किसी छात्र को हाईस्कूल में सामाजिक विज्ञान विषय के अंक बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति के अंतर्गत बाहर होने के कारण उसके परिणाम में नहीं जोड़े गए हैं, तो ऐसे छात्र को 12वीं के परीक्षा परिणाम में सामाजिक विज्ञान विषय के अंकों के स्थान पर 10वीं की तृतीय भाषा के अंक प्रदान किए जाएंगे।
इसी तरह प्रायोगिक परीक्षा के लिए निर्धारित मापदंड अनुसार कुल 100 अंकों में से गणना उपरांत 12वीं की परीक्षा के प्रायोगिक भाग वाले विषयों में प्रायोगिक भाग में अंक, छात्र द्वारा 100 में से अर्जित प्राप्त अंको के प्रतिशत अधिभार के आधार पर प्रदान किए जायेगे। उदाहरण के लिए यदि किसी छात्र को 70 प्रतिशत अंक प्राप्त होते हैं तो भौतिक शास्त्र के प्रायोगिक भाग में 30 अंकों का 70 प्रतिशत अंक अथार्त 21 अंक प्रदान किए जाएंगे और शेष 49 अंक सैद्धांतिक भाग में प्रदर्शित किए जाएंगे।