धर्मेन्द्र शर्मा ,ग्वालियर । शहर के बहोड़ापुर क्षेत्र स्थित सागर ताल के पास बने टंकी हनुमान मंदिर पर 15 मोर मृत पाए गए हैं। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस एवं वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत मोरों के शवों को अपने कब्जे में लिया। जिसे पीएम कराने के बाद उनका दाह संस्कार कर दिया गया है। जांच के लिए उनका बिसरा और सैंपल सुरक्षित रख लिया गया है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में राष्ट्रीय पंछी की मौत की वजह हीट स्ट्रोक या जहरीला दाना दिए जाने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को स्थानीय लोगों ने मृत मोरो को देखा था धार्मिक स्थल पर इतनी ज्यादा तादाद में मृत मोरों की संख्या देखकर लोगों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस व वन विभाग की टीम पहुंची और मोरो की मौत पर प्रारंभिक जांच पड़ताल शुरू की। आशंका जताई जा रही है, कि मोरों की मौत या तो हीट स्ट्रोक से हुई है या फिर जहरीला दाना खाने से हुई है। लेकिन आसपास छानबीन करने पर किसी भी तरह का जहरीला दाना नहीं मिला है। फिलहाल मृत मोरों के शवो का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिसके बाद उनका दाह संस्कार कर जांच के लिए विसरा और सैंपल कलेक्टर रख दिए हैं रिपोर्ट आने के बाद मोरों की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। इससे पहले भी इस इलाके में एक दर्जन से ज्यादा मोर मृत पाई जा चुकी है।