पीएम मोदी ने कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया गया वहीं कुछ को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया है. ऐसे में कई ऐसे चेहरे हैं, जो इस बार की मीटिंग में दिखाई नहीं देंगे. दूसरे कार्यकाल में ये पहली बार है कि कैबिनेट में फेरबदल किया गया है. प्रधानमंत्री ने मनसुख मंडाविया को स्वास्थ्य मंत्री, किरन रिजिजू को कानून मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया है. कल 15 कैबिनेट मंत्रियों और कई राज्य मंत्रियों ने शपथ ली, 7 राज्य मंत्रियों को प्रमोशन भी मिला है.
मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तर प्रदेश और गुजरात समेत उन राज्यों को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है, जहां अगले साल चुनाव होना है. स्मृति ईरानी महिला और बाल विकास मंत्री रहेंगी, हालांकि उनका कपड़ा विभाग पीयूष गोयल को दे दिया गया है. पीयूष गोयल की वाणिज्य, उद्योग मंत्री और उपभोक्ता मामलों के मंत्री की जिम्मेदारी भी बरकरार रखी गई है. कोरोना प्रोटोकॉल के साथ राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह 7 में कैबिनेट मंत्रियों के रूप में प्रमोट किए गए पूर्व मंत्रियों समेत 43 ने मंत्री पद की शपथ ली.