श्योपुर : प्रशासन ने एक तस्कर के ठिकाने पर छापा मारा तो टीम भी अवाक रह गयी. यहां 50 लाख से ज़्यादा की नागर मोथा जड़ी बूटी रखी हुई थीं. इसका उपयोग पाचन, सूजन, बुखार और पेट में कीड़े जैसी बीमारी में औषधि के रूप में किया जाता है.
प्रशासन और वन विभाग की टीम ने जड़ी- बूटी तस्कर के घर के पास बने बाड़े पर छापा मारा. यहां तस्कर ने अवैध रूप से माल छुपा रखा था. उसके ट्रक लोड थे और उन्हें बाहर भेजा जा रहा था. माल यहां से वहां लाने ले जाने का धंधा न जाने कब से चल रहा था.
कलेक्टर को मिली खबर
ट्रक सहित करीब 50 लाख रुपये कीमत की जड़ी बूटी बरामद की गयी हैं. टीम ने सारा अवैध माल उठवाकर वन विभाग के दफ्तर पर पहुंचा दिया है. प्रशासन और वन अमले ने 2 दिन में दो अलग-अलग जड़ी बूटी तस्करों पर इस तरह की कार्रवाई की है. इससे अन्य तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.
ट्रक में लोड था माल
मामला ढोढ़र थाना कस्बे के पेट्रोल पंप के पास स्थित जड़ी बूटी तस्कर के बाड़े का है. जहां तस्कर ने करीब 50 लाख रुपये का माल इकट्ठा कर रखा था. वह उसे ट्रकों में भरवाकर पार करने की तैयारी कर ही रहा था कि इसकी सूचना किसी ने फोन पर कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव को दे दी. उन्होंने फौरन टीम गठित करते हुए नायब तहसीलदार रजनी बघेल और विजयपुर वन विभाग के एसडीओ पांडेय को अपनी टीमों के साथ मौके पर कार्रवाई करने भेजा.
चंबल किनारे से जड़ी बूटी चोरी
बताया जा रहा है कि ढोढ़र में रहने वाला प्रभात शर्मा लंबे समय से चंबल नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र से नागर मौथा नाम की जड़ी बूटी को चोरी-छुपे मंगवाता था. इसके बाद जब वह सूख जाती तो उसे ट्रकों में भरवाकर दूसरे शहरों में बेच देता था. आरोपी ने एक फर्म भी बना रखी है. यह जड़ी बूटी सबसे ज्यादा चंबल नदी के किनारे पर पाई जाती है, ढोढ़र कस्बा नदी किनारे ही है. कार्रवाई से पहले वन अमले ने 2 दिन तक रैकी भी करवाई.