ग्वालियर। पड़ाव थाने में पदस्थ एसआई नागेंद्र सिंह भदोरिया का सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी अमित सांघी ने एसआई को निलंबित कर दिया है। वायरल ऑडियो में एसआई एक व्यक्ति से रुपयों की मांग कर रहे थे और ना देने के एवज में कट्टा रखने की बात कह रही थे। जिसके बाद उन पर यह कार्रवाई की गई है।
दरअसल 7 जुलाई को सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप पर एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें पड़ाव थाने में पदस्थ आरक्षक नागेंद्र सिंह भदोरिया किसी व्यक्ति से रुपयों की मांग कर रहे थे और मांग पूरी ना होने पर कट्टा रखने की बात कर रहे थे। वायरल हो रही ऑडियो की जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को हुई,वैसे ही उन्होंने वायरल ऑडियो की आवाज की पुष्टि करवाई ,तो मालूम हुआ कि यह ऑडियो करीब 3 महीने पुराना बताया गया है और ऑडियो में संबंधित आवाज भी एसआई नागेंद्र सिंह की ही है। उप निरीक्षक का वायरल ऑडियो से पुलिस की छवि खराब हुई है ,जिसके बाद एसपी अमित सांघी ने कार्यवाही करते हुए संबंधित एसआई को निलंबित कर दिया है।