BJP नेता विश्वास सारंग बोले – ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की दलाली की दुकान बंद करा दी…

भोपाल : नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया  ने आज से काम संभाल लिया है। वहीं, सिंधिया के मंत्रालय पर कांग्रेस के लोग ताना मार रहे थे कि बिके हुए लोगों को बिका हुआ मंत्रालय मिला है। इसे लेकर एमपी सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता विश्वास सारंग (BJP Leader Vishwas Sarang) ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के दलाली की दुकान बंद करा दी है।

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इसलिए कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा है। विश्वास सारंग ने कहा कि उन्होंने उन मुद्दों पर कांग्रेस छोड़ी, जिसके लिए किसी को भी कांग्रेस में नहीं रहना चाहिए। उपक्रम को बेचने का काम कांग्रेस सरकार में होता था।

गौरतलब है कि शपथ लेने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है। इस मौके पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी भी मौजूद थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया भी नागरिक उड्डयन मंत्रालय संभाल चुके हैं। सिंधिया ने कहा है कि मैं पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करूंगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!