भोपाल। प्रदेश में भारी गर्मी के बाद मानसून ने एक बार फिर से दस्तक दी है। मानसून ब्रेक के बाद से भीषण गर्मी के कारण लोग बेहाल हो गया । हालांकि मानसून के फिर सक्रिय होने से लोग राहत की सांस ली हैं। वहीं पिछले कुछ घंटो में मध्यप्रदेश में हुई बारिश ने भी इसके संकेत दे दिए है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों में मध्यप्रदेश कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के सागर, ग्वालियर, रीवा, चंबल, भोपाल, होशंगाबाद और उज्जैन संभाग के जैसे कई जिले में बारिश देखने को मिली है। वहीं भोपाल में सुबह 6:00 बजे से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो करीब एक घंटे तक चला। जिसके बाद तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में अगले 5 दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों मे तेज बारिश की संभावना जताई है जिसमें भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, रीवा, ग्वालियर, शहडोल और चंबल संभाग के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं मध्यप्रदेश के कई जिलों में बादलों की चमक-गरज के साथ हवाएं और तेज बारिश भी हो सकती है