नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन हो गया है। उनकी मृत्यु हृदयघात के चलते हुई हैं, उनके निधन के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर हैं।जानकारी के अनुसार यशपाल शर्मा आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए थे। मॉर्निंग वॉक से लौटने के बाद उन्होंने घर पर कहा था कि उन्हें थोड़ा अजीब लग रहा है। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत भी की थी। जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही 7.40 को उनका निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।
यशपाल के निधन की खबर पाकर पूर्व कप्तान कपिल देव भी आंसू नहीं रोक पाए। जब भारत ने वर्ष 1983 में पहली बार वेस्टइंडीज को हराकर विश्व कप जीता था, तो यशपाल उस विश्व विजेता टीम के हिस्सा थे। यशपाल शर्मा का भारतीय क्रिकेट में काफी योगदान रहा हैं। वह टीम इंडिया के चयनकर्ता भी रहे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में यशपाल शर्मा का डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ सियालकोट में खेले वनडे मुकाबले से साल 1978 में हुआ था। इसके बाद अगले ही साल उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला। शर्मा ने अपना आखिरी वनडे साल 1985 में इंग्लैंड के खिलाफ चंडीगढ़ में जबकि आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में साल 1983 में खेला था। यशपाल शर्मा ने भारत के लिए 37 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 1606 रन बनाए थे। उनका उच्चतम स्कोर 140 रन रहा है, जबकि टेस्ट में औसत 33.45 रन था। वनडे क्रिकेट में यशपाल शर्मा ने 42 मैच खेले, जिनमें 28.48 के औसत से उन्होंने 883 रन बनाए थे।